MG Windsor EV Price Features Range
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनवी इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर यूवी एमडी विंडसर ईवी लॉन्च कर दी है, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 9.99 लाख रुपये है. 331 किलोमीटर की सिंगल चार्ज रेंज के साथ ही कंफर्टेबल केबिन और बेहतरीन फीचर्स से लैस विंडसर ईवी के बारे में सारी डिटेल देखें.
Image Source: MGMotor
भारतीय बाजार में एक और इलेक्ट्रिक कार की एंट्री हो चुकी है, जिसका नाम एमजी विंडसर ईवी है. इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर यूटिलिटी वीइकल सेगमेंट की पहली कार एमडी विंडसर ईवी अपने बेहतरीन लुक और काफी सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स की वजह से पहले से ही माहौल बना रही थी, लेकिन अब यह अपनी किफायती कीमत की वजह से और ज्यादा सुर्खियों में आने वाली है. जी हां, जेएसडब्ल्यू और एमजी मोटर इंडिया की पार्टनरशिप के बाद विंडसर पहली कार है, जिसे भारत में लॉन्च किया गया है. इस कार के साथ सबसे खास बात यह है कि इसे अनलिमिटेड बैटरी वॉरंटी और एमजी ईहब के जरिये एक साल तक की फ्री चार्जिंग सुविधा के साथ पेश किया गया है.
1) MG Windsor EV कीमत और बैटरी सब्सक्रिप्शन
एमजी विंडसर ईवी क्रॉसओवर यूवी को भारतीय बाजार में 9. 99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस के साथ पेश किया गया है. आप सोच रहे होंगे कि यार कितनी सस्ती कार है, लेकिन ऐसा है नहीं यहां एक कैच है कि इस एक्स शोरूम प्राइस के साथ ही 3.5 रुपये प्रति किलोमीटर की बैटरी रेंटल कीमत अलग से लगेगी. ऐसे में मान लीजिए कि आपने एक साल में 50000 किलोमीटर की दूसरी इस इलेक्ट्रिक कार के साथ तय की तो आपको 2 लाख रुपये से भी कम बैटरी रेंट लगेगा. यानी आप एमजी विंडसर ईवी खरीदने के बाद एक तरह से 3.5 रुपये बैटरी सब्सक्रिप्शन कॉस्ट चुकाएंगे. एमजी विंडसर ईवी को एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एसेंस जैसे 3 वेरिएंट और 4 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
2) लुक और डिजाइन
एमजी विंडसर ईवी को क्रॉसओवर यूवी (CUV) सेगमेंट में पेश किया गया है, यानी इसमें आपको एसयूवी जैसी फील और हैचबैक जैसा कंफर्ट मिलेगा. विंडसर ईवी की लंबाई करीब 3 मीटर, चौड़ाई 1.85 मीटर, ऊंचाई 1.67 मीटर और व्हीलबेस 2700 एमएम है. यानी इसमें केबिन स्पेस काफी है। बाद बाकी इसमें सिग्नेचर काउल और एलईडी हेडलैंप, कनेक्टिंग एलईडी लाइटिंग बार, कनेक्टेड टेललैंप्स, पॉप-अप डोर हैंडल्स, फ्लोटिंग रूफलाइन, 18 इंच के क्रोम अलॉय व्हील समेत काफी सारी बाहरी खूबियां हैं, जो कि इस इलेक्ट्रिक कार को खूबसूरत और आकर्षक बनाती हैं. एक और खास बात यह है कि विंडसर ईवी में 600 लीटर से ज्यादा का बूट स्पेस मिलता है.
3) इंटीरियर और फीचर्स
Image Source: MGMotor
एमजी विंडसर ईवी का केबिन ऑल ब्लैक थीम के साथ है और इसमें वूडेन डैशबोर्ड के साथ ही लेदरेट सीट्स मिलती हैं. विंडसर के केबिन की सबसे खास बात इसका 15.6 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है, जो कि काफी बड़ा है और इसके अंदर आपको सारे कंट्रोल्स मिल जाते हैं, जो कि टेस्ला समेत अन्य कंपनियों की प्रीमियम ईवी में दिखते हैं. चाहे म्यूजिक कंट्रोल हो, एसी कंट्रोल या लाइट्स, आप इसकी स्क्रीन में ही सारे फंक्शन पाते हैं, जो कुल मायने में ठीक और कुछ मामले में सही नहीं लगते हैं. बाद बाकी इसमें फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, 369 डिग्री कैमरा, ग्लास रूफ, क्लाइमेट कंट्रोल के साथ रियर एसी वेंट्स, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, वॉयस कंट्रोल, जियो ऐप सपोर्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 6 एयरबैग्स, 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेट क्लस्टर और सबसे खास फीचर इसका रियर रिक्लाइनिंग सीट है, जिसे आप इनेक्ट्रिकली 135 डिग्री तक रोटेट कर सकते हैं और यह आपको हवाई जहाज के बिजनेस क्लास वाली फील देगी.
4) बैटरी-पावर और रेंज
एमजी विंडसर ईवी को 38kWh के बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है, जो कि एक बार फुल चार्ज होने पर 331 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर फ्रंट व्हील को पावर देता है और यह 134 बीएचपी की मैक्सिमम पावर के साथ ही 200 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। एमजी विंडसर ईवी में ईको, ईको प्लस, नॉर्मल और स्पोर्ट जैसे 4 ड्राइव मोड मिलते हैं, जो कि अलग-अलग रोड कंडिशन में ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं।
5) बुकिंग-डिलीवरी और बैटरी वॉरंटी
आपको बता दें कि आगामी 3 अक्टूबर से एमजी विंडसर ईवी की बुकिंग शुरू होगी और फिर 13 अक्टूबर से इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी. आपको सबसे जरूरी बात बता दें कि जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया इंडस्ट्री की पहली कंपनी है, जो अपनी इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर विंडसर ईवी पर अनलिमिटेड बैटरी वॉरंटी दे रही है. साथ ही इसपर एक साल तक एमजी ईहब के जरिये फ्री चार्जिंग और बायबैक की सुविधा दी जा रही है.
6) ब्लूटूथ से ट्रांसफर करें चाबी
ये इलेक्ट्रिक कार 80 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स और 100 से ज्यादा वॉइस कमांड सिस्टम सपोर्ट करती है. इसमें डिजिटल चाबी की भी सुविधा दी गई है, जिसे ब्लूटूथ के माध्यम से किसी को भी ट्रांसफर किया जा सकता है. यानी आप अपनी कार को ड्राइव करने का एक्सेस किसी को भी दे सकते हैं.
7) धांसू सेफ्टी
इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी 35 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दे रही है. जिसमें 6 एयरबैग (बतौर स्टैंडर्ड), सभी पहियों में ऑल डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो होल्ड, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-होल्ड कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स शामिल हैं.
किन कारों से मुकाबला
एमजी विंडसर ईवी का भारतीय बाजार में टाटा नेक्सॉन ईवी और टाटा पंच के साथ ही महिंद्रा एक्सयूवी जैसी पॉपुलर कारों से मुकाबला होगा.
अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट करें : Click Here
3 thoughts on “A New Interesting MG Windsor EV के 7 बेहतरीन फीचर्स जो इसे खास बनाते हैं!”