Tata Nexon CNG: New नेक्सन सीएनजी को टाटा ने लॉन्च किया जिसमें है 1 से बढ़कर 1 फीचर और इसकी कीमत है इतनी.

Tata Nexon CNG 

टाटा ने अपने सबसे पॉप्युलर कार जिसका नाम नेक्सन है उसका सीएनजी व्हर्जन भारत मे लॉन्च कर दिया है. माना जाता है कि ये सीएनजी वर्जन मारुती के ब्रीझा को टक्कर देगा. 1.2 लिटर की क्षमता का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजिन इस मे है और ये कार सिक्स स्पीड मॅन्युअल ट्रान्समिशन गिअर बॉक्स के साथ आती है. कंपनीने ड्युअल सिलेंडर टेक्नॉलॉजी को इस कार में इंट्रोड्यूस किया है.

Tata Nexon CNG

Image Source

टाटा मोटर्स कंपनी देश की प्रमुख कंपनीने से एक वाहन निर्माता कंपनी है. इस कंपनीने अपने सीएनजी पोर्टफोलिओ को विस्तार करते हुए इस त्यौहार भरे सीजन मे सबसे बडा धमाका किया है. टाटा मोटर्स ने आज देशभर मे अपने नई  टाटा नेक्सन सीएनजी को लॉन्च किया है. ये एसयुव्ही दमदार इंजिन के साथ आकर्षक लुक भी देती है और इसकी सुरुवाती किंमत Rs. 8.99 lac (ex showroom) कि गई है.

इस कार की खासियत

टाटा नेक्सन देश की ऐसी कार है जो इलेक्ट्रिक, पेट्रोल और डिझेल इस वर्जन मे उपलब्ध है और अब टाटा ने नेक्सन को इलेक्ट्रिक वर्जन मे भी लॉन्च किया है. कंपनीने सीएनजी  को आठ अलग अलग वर्जन मे पेश किया है. जिसमे स्मार्ट (ओ), स्मार्ट प्लस, स्मार्ट प्लस s, प्युअर एस, क्रिएटिव्ह प्लस एस जैसे और मॉडल शामिल है.

Tata Nexon CNG

Image Source

सीएनजी मॉडेल बिलकुल नये फेसलिफ्ट मॉडेल जैसे ही है और इस मॉडेल मे लुक और डिझाईन मे किसी तरह का कोई बदलाव नही किया गया है. इसमे स्प्लिट-हेडलैंप सेटअप है और ग्रील सेक्शन पर आपको टाटा का लोगो लगाया हुआ मिलता है. इस नई नेक्सन मे सिक्वेन्शियल एलईडी डे टाईम रनिंग लाईट है.

A New Interesting MG Windsor EV के 7 बेहतरीन फीचर्स जो इसे खास बनाते हैं!

 

मायलेज, पावर अँड परफॉर्मन्स

नेक्सन सीएनजी मे 1.2 लिटर क्षमता का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजिन दिया हुआ है. ये इंजिन सिक्स स्पीड मॅन्युअल ट्रान्समिशन गेर बॉक्स के साथ अवेलेबल है. कंपनीने अपने ड्युअल सिलेंडर टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल इस मे भी किया है. याने कार मे अप एक बडे सिलेंडर की जगह दो छोटे छोटे सीएनजी सिलेंडर आपको दिखाई देंगे. जिसके वजह से आपको बुट स्पेस से समझोता नही करना पडेगा. इस कार मे आपको 321 लिटर का बुट स्पेस मिलता है जो की काफी बडा है. ये कार सीएनजी मोड मे 99 bhp की शक्ति (power) और 170 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस कार के बारे मे कंपनी ये भी दावा करती है की ये कार 24 किलोमीटर पर किलोमीटर (kmpl) मायलेज देगी.

Tata Nexon CNG

Image Source

इस कार के लिए टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट के केबिन डिझाईन को नये तरीके से बनाया गया है. स्टेरिंग विल के साथ स्क्रीन सेटअप और इंटेरियर कर्व कॉन्सेप्ट के इंटीरियर से प्रेरित है और डॅशबोर्ड पर आपको कम बटन्स देखने को मिल सकते है जिसके वजहसे आपको ऑपरेशन मे आसानी बनाता है.

Tata Nexon CNG

Image Source

इस कार के सेंट्रल कन्सोल मे दो टॉगल है जो की एक टच बेस्ड एचवीएसी कंट्रोल पॅनल से घिरे हुए है. डॅशबोर्ड मे लेदर इन्सर्ट के साथ कार्बन फायबर मिलती है. इसमे 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेंमेंट दिया गया है जो की फ्री-स्टैंडिंग है और दुसरी स्क्रीन की ऑप्शन में 10.25 इंच का फुल्ली डिजिटल इन्स्ट्रुमेंट क्लस्टर अवेलेबल है जिसको आप नेवीगेशन के लिए अपने हिसाब से कस्टम कर सकते है.

कोनसे है फीचर्स

टॉप वर्जन मॉडल मे आपको वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स ,एअर प्युरिफायर, कनेक्टेड कार टेक्नॉलॉजी, वायरलेस चार्जर, 360 डिग्री कॅमेरा जैसे फीचर्स मिलते है. सेफ्टी के लिए इसमे स्टैंडर्ड एयर बैग दिए गए है, सभी सीटों के लिए तीन-पॉइंट सीट बेल्ट दिए गए है और आईएसओफिक्स के साथ साथ ब्रेकडाउन और इमरजेंसी कॉल असिस्टेंट की सुविधा भी कराइ गई है.

Tata Tiago EV New : 5 कारण क्यों आपको टाटा टियागो ईवी खरीदनी चाहिए

कीमत

Tata Nexon CNG के अलग अलग वेरिएंट की कीमत (Tata Nexon CNG Price in India) की बात करें तो इस गाड़ी के आठ वेरिएंट शामिल है नाम नाम स्मार्ट (ओ), स्मार्ट+, स्मार्ट+ एस, प्योर, प्योर एस, क्रिएटिव, क्रिएटिव+ और फियरलेस+ पीएस एसे है. इनकी कीमत भी क्रमश: 8.99 लाख, 9.69 लाख, 9.99 लाख, 10.69 लाख, 11.69 लाख,12.19 लाख और 14.59 लाख रुपए लघभग तय की गई है.

 

1 thought on “Tata Nexon CNG: New नेक्सन सीएनजी को टाटा ने लॉन्च किया जिसमें है 1 से बढ़कर 1 फीचर और इसकी कीमत है इतनी.”

Leave a Comment