Mahindra Thar Roxx New महिंद्रा ने मार्केट में मचाई धूम! 5 बेहतरीन फीचर्स जो महिंद्रा थार रॉक्स को बनाते हैं खास!क्या है इसमें नया और खास फीचर्स?

Mahindra Thar Roxx

महिंद्रा कंपनी ने नई Mahindra Thar Roxx को धूम मचाने को भारतीय बाजार में बेहद ही कम कीमत में लॉन्च किया है. ये एसयूवी डीजल और पेट्रोल दोनों इंजनों के विकल्प के साथ उपलब्ध है. सबसे बढ़िया बात यह है कि कंपनी ने इसके बेस् वेरिएंट में एक से बढ़िया एक ऐसा काई शानदार फीचर शामिल किये हैं

Mahindra Thar roxx

Image Source : cardekho

महिंद्रा कंपनी ने नई Mahindra Thar Roxx को धूम मचाने को भारतीय बाजार में बेहद ही कम कीमत में लॉन्च किया है. ये एसयूवी डीजल और पेट्रोल दोनों इंजनों के विकल्प के साथ उपलब्ध है. सबसे बढ़िया बात यह है कि कंपनी ने इसके बेस् वेरिएंट में एक से बढ़िया एक ऐसा काई शानदार फीचर शामिल किये हैं.

PRICE

mahindra thor roxxx

Image Source : cartrade

महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी जो कि देश की स्पोर्ट यूटिलिटी वाहन निर्माण में एक प्रमुख कंपनी है जिसने आज बहुत लंबे इंतजार के बाद अपनी नई महिंद्रा थार रॉक्स को बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. पांच दरवाजे वाली इस थार रॉक्स की एंट्री लेवल बेस् पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआत सिर्फ 12.99 लाख रुपये है वही डीजल में मैनुअल वर्जन की कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू हो जाती है.

कंपनी ने अपने नए थार रॉक्स के इंटर लेवल वैरिएंट को भी फीचर लोडेड बनाया है. इसका मतलब ये है की इसके बेस मॉडल में आपको एक से बढ़िया एक शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे

थार रॉक्स में थ्री डोर थार की तुलना में बिल्कुल नया डिजाइन का फ्रंट ग्रिल दिया गया है जो 6 डबल स्टैक्ड स्लॉट के साथ आता है जबकी थ्री डोर थार में 7 स्टॉल दिए गए है. पुराने थार की तरह राउंड शेप डिजाइन हेडलैम्प्स बरकरार है लेकिन अब डे टाइम रनिंग वाले C शेप लैंप के साथ एक एलईडी प्रोजेक्टर सेटअप मिलता हैवही हायर वेरिएंट में एलईडी फॉग लैंप मिलाने की उम्मीद है. फ्रंट बम्पर में कुछ अनोखे डिजाइन शामिल किए गए हैं. साथ में इंटीग्रेटेड फॉग लैंप हाउसिंग और ब्रश एल्युमीनियम बीट्स जैसे ऑप्शन भी दिए गए हैं

INTERIOR AND EXTERIOR

इस नए वाले थार रॉक्स के मिड वेरिएंट में 18 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं, जबकी हायर वेरिएंट मैं चंकी व्हील आर्च और स्टाइलिश डायमंड कट वाले 19 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं. इसका फ्रंट डोर स्टैंडर्ड थार जैसा ही दिखता है वही पर रियर डोर मे पास यूनिक वर्टिकल पोजीशन वाला हैंडल उपलब्ध है. रियर डोर के क्वार्टर ग्रास का आकार त्रिकोणीय आकार है, जो थार के ईवी कॉन्सेप्ट से प्रेरित हुआ ऐसा नजर आता है. रॉक्स में ज्यादा वेरिएंट में डुअल टोन वाला पेंट शेड होगा जिसमे एक कंट्रास्ट ब्लैक रूफ के साथ होगा जो इसको हार्ड टॉप लुक देगा.

POWER AND PERFORMANE

Thar Roxx के बेस् वेरिएंट में कंपनी ने 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है जो 162 एचपी की पावर जेनेरेट करता है और 330 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. पेट्रोल इंजन को मैनुअल गियर बॉक्स से जोड़ा गया है वही डीजल ऑप्शन में कंपनी ने 2.2 लीटर का डीजल इंजन लिया है जो 152 एचपी की पावर और 333 न्यूटन मीटर का जनरेट करता है याह भी मैन्युअल ट्रांसमिशन बॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

A New Interesting MG Windsor EV के 7 बेहतरीन फीचर्स जो इसे खास बनाते हैं!

CABIN 

थार रॉक्स में अंदर की तरफ तीन डोर वाला डैशबोर्ड दिया हुआ है लेकिन डोर पैड पर सॉफ्ट टच मटेरियल जैसे कुछ प्रीमियम एलिमेंट्स दिखा रहे हैं जैसे कि सॉफ्ट टच मटेरियल डैशबोर्ड पर भी है. इंटीरियर में डुअल टोन थीम का इस्तेमाल किया गया है जिसमें कुछ कंट्रास्ट बिट्स के साथ दिया गया है हुआ है. टॉप ड्रीम्स में डुअल 10.25 इंच स्क्रीन दी गई है जो इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए उपयोग होगी, जिसकी वजह से केबिन और भी बेहतर दिखता है.

FEATURES

अगर हम एंट्री लेवल वैरिएंट यानी के MX1 की बात करें तो इसमें एलईडी टेल लैंप, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, 18 इंच के स्टील व्हील, डुअल टोन मेटल टॉप, पुश स्टार्ट बटन, पिछली सीट को 60:40 के अनुपात में स्प्लिट करने की सुविधा है. वही पिछली सीट पर बैठने वाले यात्रियों को सुविधा क लिए AC रियर वेंट्स और C-टाइप USB पोर्ट भी दिए गए है.

थार रोक्क्स के केबिन में 10.25 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम है, जिसमें टच स्क्रीन है और ड्राइव सीट की हाइट भी एडजस्ट करने की सुविधा है. बाकी के अन्य फीचर्स में सभी यात्रियों के लिए 3 पॉइंटेड सीट बेल्ट, छह एयर बैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर शामिल हैं.

 

 

 

 

1 thought on “Mahindra Thar Roxx New महिंद्रा ने मार्केट में मचाई धूम! 5 बेहतरीन फीचर्स जो महिंद्रा थार रॉक्स को बनाते हैं खास!क्या है इसमें नया और खास फीचर्स?”

Leave a Comment