Tata Tiago EV New : 5 कारण क्यों आपको टाटा टियागो ईवी खरीदनी चाहिए

Tata Tiago EV

Tata Tiago EV

Image Source

टाटा मोटर्स देशभर मे इलेक्ट्रिक व्हेईकल स्पेस मे अपना झेंडा गाढती हुई नजर आ रही है. लोगों को टाटा की इलेक्ट्रिक कारे किफायती दाम के साथ साथ सुरक्षित भी लग रही है. अभी तक टाटा नेक्सन और टाटा टिगोर लोगो के मन मे बसी थी लेकिन आप Tata Tiago EV भी लोगो का दिल जिते हुए नजर आ रही है. ऐसा इसलिये हो रहा है क्योंकि टाटा देश की सबसे के सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार बना रही है. अभी इलेक्ट्रिक कार बाकी लोगों को पसंत आ रहि है कि नही की नही ये हम इस रिव्यू मे जान लेंगे.

डिजाइन और लुक्स

Tata_Tiago_EV

Image source

टाटा टियागो EV का मजबूत प्लॅटफॉर्म जो की पेट्रोल इंजिन केले बनाया है उसी पर बनाया गया है जिसे NCAP मे 4 STAR सेफ्टी रेटिंग मिली है. पेट्रोल टियागो और टियागो ईव्ही के एक्सटेरियर मे क्या बदलाव है ये मे आपको बताता हु, इसके फ्रंट मे ईवी-स्पेसिफिक ग्रिल मिलती है ईवी बैज दिया गया है. इसके अलावा हेडलाईट और ग्रील के अलावा नीचे जो फॉग लैंप है इस पर आपको ब्लू पटिया साफ देखने को मिलती है. निचली ग्रील और ऊपर वाली ग्रील पर ट्राई-एरो पैटर्न पॅटर्न का इस्तेमाल यहा पर किया हुआ देख सकते है. साईट से आप इस कार को देखेंगे तो आपको हायपर स्टाईल व्हील्स लगे हुए दिखेंगे यांनी स्टील विल पर टू-टोन प्लास्टिक व्हील कॅप लगाया हुई दिखेगी. इसके अलावा ड्युअल टोन कलर वेरिएंट के तौर पर इस गाडी मे आपको ब्लॅक रूफ, ब्लॅक मिरर केसिंग और बॉडी कलर्स डोअर हँडल पर ब्लॅक लाइनिंग दिखाई जा सकती है.

इंटीरियर

Tata Tiago  का आयसीई व्हर्जन का जो इंटेरियर है वैसेही इंटेरियर आपको टाटा टियागो ईव्ही मे देखने को मिलेगा हालांकि ईवी मे इसे थोडा मार्केट से उपर रखा गया है. इसमे आपको ऑफ व्हाइट थीम और टू-टोन ब्लॅक थीम देखने को मिल सकती है और साथी साथ में इन्स्ट्रुमेंट क्लस्टर पर और एसी पर आपको ब्लू हायलाइट्स देखने को मिल सकती है. लेदर अपहोलस्टी आपको टॉप वेरिएंट जेसे एक्स झेड ऑर टेक एलएक्स मे देखने को मिल सकता है बाकी के सारे वर्जन मे आपको फॅब्रिक सीटें मिलती है. ईवी स्पेसिफिक बदलाव के तौर पर आपको ब्रेकिंग रीजनेरेशन लेवल्स और इलेक्ट्रिक चार्जिंग लीड खोलने के लिए इसमें नए बटंस मिलते हैं इन दोनों बटन को कंपनी ने टच स्क्रीन के नीचे एक लाइन में मिलने वाले सभी बटन के साथ रखा हुआ है इसके अलावा इस  में रोटरी गियर सिलेक्टर भी मिल जाता है

Tiago-EV-Interior

Image Source

इसके इसके साथ साथ इसमे हार्मन का टचस्क्रीन और चार ट्वीटर्स वाला साऊंड सिस्टिम और चार स्पीकर्स के साथ फ्लॅट बॉटम स्टेरिंग, क्लायमेट कंट्रोल, सीटें मिलते है सबसे खास बात तो ये है कि इसमे टाटा के Z Connect एप जरीये आप कनेक्ट फीचर्स बी मिलने वाला है और ये सारे फीचर्स आपको बेस वेरिएंट से मिलने शुरू हो जायेंगे

इस कारकी फ्रंट सिट कफी आरामदायक है और रियर सीटो पर भी अच्छा खासा स्पेस है इसमे भरपूर आराम मिलता हे. इस कार मे कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहन होने पर भी फ्लोर को बिलकुल भी ऊंचा नहीं किया जो आपको बैठने पर भी फील नहीं होता. इसमे आपको बढ़िया हेडरूम, थाई सपोर्ट और आरामदायिनी लेगरूम भी मिलता है. हालांकी कुछ और जरूरी बदलाव जो कंपनी ने नहीं किया जैसा कि आर्म रेस्ट, एडजस्टेबल हेड रेस्ट और रियर सीट्स की एसी इन सबकी कमी आपको साफ दिखती है.

इस कार में सिर्फ 2 लीटर की कटौती हुई है बूट स्पेस में यानि अब यहां प्रति 240 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. हालांकी इस कार में आपको स्पेयर व्हील नहीं मिलता और चार्जिंग केबल की वजह से बूट स्पेस थोड़ा घिरता हुआ नजर भी आता है. कंपनी पंचर किट के साथ गाड़िया ऑफर कर रही है.

A New Interesting MG Windsor EV के 7 बेहतरीन फीचर्स जो इसे खास बनाते हैं!

बैटरी, रेंज और परफॉर्मेंस

टाटा टियागो इवि का लॉन्ग रेंज वर्जन जोकी 24 kwh बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है. इसमें मिलने वाली मोटर 74 बीएचपी की पावर और 114 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस करती है. यह कार सिंगल चार्ज पर प्रति 315 किमी जा सकती है जो इसकी रेंज है. इस कार्य में IP67 रेटेड और एलएफपी रसायन विज्ञान की बैटरी है जो काफी सुरक्षित है और बैटरी का वजन 220 किलो है और गाड़ी का वजन 1155 किलो है. इसके अलावा कंपनी निचले वेरिएंट्स में जो मोटर दे रही है वो 60 बीएचपी की पावर और 110 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करती है. इसका बैटरी पैक 19.2 kWh है और यह सिंगल चार्ज पर ARAI रेंज 250 किमी की है.

 रेंज

अब रेंज की बात करते हैं, तो लॉन्ग रेंज वाली 24 kWh वाली Tiago EV आपको रियल वर्ड कंडीशन में 210 से 230 किलोमीटर तक की रेंज देती है जो कि आपके ड्राइविंग स्किल्स पर निर्भर करता है. इसमें दो ड्राइव मोड़ मिलते हैं एक सिटी और दूसरा स्पोर्ट्स. सिटी मोड़ पर आपको 75% टॉर्क मिलता है और स्पोर्ट्स मोड़ पर फुल थ्रोटल टॉर्क मिलता है.

इसका मतलब अगर आपको तेज रफ्तार में गाड़ी चलानी है तो आप स्पोर्ट्स मॉड मैं डालकर चला सकते हैं. टियागो ईवीआई चलाने की खास बात यह है कि यह पूरी तरह Tigor EV की याद दिलाएगी और इसके प्रदर्शन में किसी तरह का कोई समझौता आपको देखने को नहीं मिलेगा. यह गाड़ी सिटी मोड पर भी आपका बेहतर परफॉर्मेंस देती हुई नजर आएगी.

और अगर हां, आप रीजनरेटिव मोड पर भी गाड़ी चलाएंगे तो आपको अच्छी खासी रेंज देखने को मिलेगी. यह गाड़ी ऊंचाई पर भी चढ़ते समय किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं देती. राइड क्वालिटी के बारे में बात करें तो कंपनी ने इस कार में सस्पेंशन और टायर में बदलाव किये हैं ऐसे बदलाव की आप अगर हल्की खराब सड़क पर गाड़ी चलाते हैं तो आपको किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी लेकिन अगर आप ज्यादा खराब सड़कों पर इस गाड़ी को चलाते हैं तो आपको इस गाड़ी में काफी झटके मिलते हुए महसुस किये जायेंगे.

चार्जिंग टाइम और चलाने का खर्च

Tiago EV को आपके घर के 15A सॉकेट और 3.3 KW चार्जर से चार्ज होता है, जिसे चार्ज होने में लगभग नौ घंटे लगते हैं, जबकि अगर हम कार को 7.2 KW AC वॉल बॉक्स चार्जर से चार्ज करते हैं, तो कार इसकी तुलना में तीन से चार घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाती है.

Video Source

और अगर आप 25 kW DC फास्ट चार्जर के साथ इस गाड़ी को चार्ज करते हैं तो 1 घंटे में यह 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी. अब अगर आप 15 A के सॉकेट से इसे फुल चार्ज करेंगे तो यह कर फुल चार्जिंग के लिए 24 यूनिट बिजली खर्च कर सकती है. अगर ₹8 प्रति यूनिट बिजली के खर्चे से आप इस गाड़ी को फुल चार्ज कर सकें तो हां 192 रुपये के खर्चे में 200 किलोमीटर तक की रेंज देती है इसका मतलब आपको 1 रुपये से भी कम में 1 किलोमीटर का खर्चा देखने को मिलेगा.

Mahindra Thar Roxx New महिंद्रा ने मार्केट में मचाई धूम! 5 बेहतरीन फीचर्स जो महिंद्रा थार रॉक्स को बनाते हैं खास!क्या है इसमें नया और खास फीचर्स?

बैटरी और व्हीकल वारंटी

टाटा टियागो की पूरी गाडी पर आपको तीन साल और एक लाख पच्चीस हजार किलोमीटर की वॉरंटी दी जा रही है वही Tata Tiago EV की बॅटरी पर आपको आठ साल और एक लाख साठ हजार किलोमीटर की वॉरंटी मिल रही है

कीमत और फैसला

Tata Tiago EV की बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी है और इस गाड़ी के डिलीवरी मिलना शुरू हो चुकी है. भारतीय बाजार में टियागो ईवी की कीमत 8.49 लाख से शुरू होती है जो 11.79 लाख तक हो सकती है. टियागो एवी के टॉप मॉडल की कीमत तुलनात्मक रूप से 4 लाख रुपये ज्यादा है पेट्रोल इंजन वाली टियागो के टॉप मॉडल से.

अगर आप अपने हाथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने में बटाना चाहते हैं तो आप एक बार खर्चा करके Tiago EV लेकर इस कार्य में हाथ बटा सकते हैं जो आपके लिए बेहतर विकल्प है. सिर्फ इतना ही नहीं इस कार में आपको बढ़िया रेंज और अच्छे-अच्छे फीचर्स के साथ जबरदस्त परफॉर्मेंस भी देखने को मिलती है

 

2 thoughts on “Tata Tiago EV New : 5 कारण क्यों आपको टाटा टियागो ईवी खरीदनी चाहिए”

Leave a Comment