Toyota Hyryder Festive Edition हुआ लॉंच: ये 13 ॲक्सेसरीज मिलेंगी बिलकुल फ्री.

Toyota Hyryder Festive Edition:

टोयोटा एक ऐसी कंपनी है जो अपने हाई क्लास गाड़ियां और टेक्नोलॉजी के लिए पहचानी जाती है. भारत के कार प्रेमियों के लिए टोयोटा हायराइडर फेस्टिव एडिशन एक खास नयी  जोश के साथ सादर करने वाला है. यह नया मॉडल खास तौर पर त्योहारों के फेस्टिवल सीजन के लिए बनाया गया है. यहां पर हायराइडर फेस्टिव एडिशन की कुछ खास चीजे जैसे डिजाइन टेक्नोलॉजी और त्योहारों पर दिन दिए जाने वाले कुछ खास ऑफर्स पर जानकारी लेंगे.

Toyota Hyryder Festive Limited Edition

Image Source

Toyota Hyryder Festive Edition को फेस्टिवल सीजन के पिक टाइम पर लॉन्च किया है. अगर देखा जाए तो टोयोटा हायराइडर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 14.49 लाख रूपीस है और इसमें 50,817 रुपीस प्राइस के ॲक्सेसरीज फेस्टिवल पैकेज फ्री में दिया गया है. इस लिमिटेड एडिशन में 13 एसेसरीज है जिसमें नए मड लैंप्स, डोर विसोर, फ्रंट एंड रियर बंपर, हेड लैंप्स, लोगो, बॉडी क्लॅडिंग, फेंडर्स, बूट के साथ डोर हैंडल पर क्रोम गार्निश का भी समावेश किया गया है. इसके अलावा केबिन में सभी तरफ वेदर 3D फ्लोर मैट्स, लेग एरिया लाइट और डॅश कॅम दिए गए हैं.

एसयूवी में हाइब्रिड इंजन

1.5L-TNGA-Engine-1.5L-K-series engine

Image Source

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाई राइडर को सेल्फ चार्जिंग स्ट्रांग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी इंजन दिया गया है. दुनिया भर में यह कार बेचने के बाद अब कंपनी ने यह टेक्नोलॉजी भारत में लाई है. इसके अलावा अर्बन क्रूजर हाई राइडर को और एक पावर ट्रेन दिया गया है. वह है निओ ड्राइव्ह। इस नई एसयूवी में मारुति सुजुकी से लिए गए 1.5 लीटर इंजन बिठाया गया है. जो टोयोटा के हाइब्रिड सिस्टम और ट्रांसमिशन से ऐडेड है. यह इंजन माइल्ड वर्जन में 103 Ps पावर और 137 Nm टॉर्क निर्माण करता है और स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम में 116 Ps पावर जनरेट करता है.

फोर व्हील और फ्रंट व्हील ड्राइव

HY-on-Power

Image Source

Toyota Hyryder Festive Edition AWD मिलने वाली यह कर इस सेगमेंट में पहली कर हो चुकी है. इसके अलावा इस एसयूवी में 17 इंच के एलॉय व्हील, क्रिस्टल एक्रेलिक ग्रिल, एलइडी डीआरएल, सी साइज के एलईडी टेललाइट्स, फुल एलईडी हेडलैंप्स और टोयोटा बैचिंग दिया गया है जो की को क्रोम फिनिश में आता है. इस कर का डैशबोर्ड मारुति सुजुकी बलेनो और अभी लॉन्च हुए 2022 के ब्रेजा जैसा है.

स्टाइल एंड डिजाइन

Image Source

टोयोटा हायराइडर फेस्टिव एडिशन का डिजाइन काफी आकर्षक है. इसमें एक एडवांस्ड फ्रंट ग्रील बोल्ड बंपर और कुछ अच्छे कलर का इस्तेमाल किया गया है. जिसके वजह से यह चीज गाड़ी को एक अट्रैक्टिव लुक देते हैं. गाड़ी के बाहर लगाए गए कुछ खास ग्राफिक्स और क्रोम फिनिश इस कार की अट्रॅक्टिवेनेस और बढ़ाती है.

आकर्षक इंटीरियर्स

front-interior

Image Source

यह कार का इंटीरियर आराम और लग्जरी के मामले में एक बेहतरीन मिश्रण है. सॉफ्ट टच मैटेरियल्स, आधुनिक इंपॉर्टेंट सिस्टम और सीमलेस डैशबोर्ड इस कार को और भी खास बनाते हैं. इसके विशेष लिमिटेड एडिशन के अंदर एक विशेष और बेहतर फिनिशिंग है. जिस वजह से यह कर आपको त्योहार के सीजन में आपके ड्राइविंग अनुभव को और भी शानदार बनाएगी.

स्पेशल टेक्नोलॉजी

टोयोटा हायराइडर फेस्टिव एडिशन में टेक्निकली कई सारे एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं. इसमें स्मार्ट रिवर्स पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा और टेक एडवांस इंफोटमेंट सिस्टम दिया गया है. इन फीचर्स के वजह से आपकी ड्राइविंग अधिक सुखद ही नहीं बल्कि सुरक्षा में भी सुधार करती है

सेफ्टी फीचर्स
टोयोटा कंपनी सुरक्षा के मामले में कभी भी समझौता नहीं करते। इस नए वाले हाई राइडर में कई सारे एडवांस सुरक्षा फीचर्स शामिल है.जैसे की इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) यह सारे फीचर्स यही सुरक्षित सुनिश्चित करते हैं कि आप और आपका परिवार हमेशा सुरक्षित रहे.

New Car Buying त्योहारों में 1 नयी कार खरीदना चाहते हो, आप ऑन रोड कीमत कैसे कम कर पाओगे? जान लीजिये डिटेल्स

ऑफर्स
इस फेस्टिव सीजन में कंपनी ने लिमिटेड एडिशन के साथ कुछ विशेष त्यौहार ऑफर भी पेश किए हैं. इनमें निशुल्क सर्विसिंग पैकेज, आकर्षक फाइनेंस ऑप्शंस, और कुछ सीमित समय के लिए विशेष छूट शामिल है. इन ऑफर के वजह से यह शानदार गाड़ी ग्राहकों के लिए और भी सस्ती हो जाती है. जिस वजह से इस त्यौहार में यह कर खरीदना एक बेहतरीन विकल्प बन जाता है.
कस्टमर केयर
टोयोटा कंपनी हमेशा अपने ग्राहकों को संतुष्टि देना यह प्राथमिकता पर रखती है. इस नए मॉडल के साथ कंपनी ने एक विशेष कस्टमर केयर सेवा कार्यक्रम शुरू किया है जो ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवा और सहायता प्रदान करता है. इसमें ग्राहक अपने अनुभव शेयर कर सकते हैं और टोयोटा उनकी अनुभवों की प्रतिक्रियाओं के आधार पर अपने उत्पादन को और बेहतर बनाने का और उसमें सुधार करने का प्रयास करती है.अगर आप कर खरीदना चाहते हो तो टोयोटा हाई राइडर फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प निकलता है, जो इस त्यौहार सीजन के लिए खास तौर पर बनाया गया है. इस कार का आकर्षक डिजाइन, उत्कृष्ट प्रदर्शन और तकनीकी विशेषताएं इसे एक अच्छी कार बनाते हैं. इसके साथ ही कस्टमर केयर कार्यक्रम और त्यौहारी ऑफर इसे और भी आकर्षित बनाते हैं. इस दिवाली पर एक नई कर खरीदना चाहते हो तो यह कर आपके लिए एक शानदार विकल्प है. इस कार के खरीददारी से आप न केवल बेहतरीन गाड़ी का आनंद लेंगे बल्कि अपने प्रियजनों और परिवार के साथ एक अच्छा और बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव का आनंद ले सकेंगे। इसलिए इस त्यौहार में आप टोयोटा हाई राइडर लिमिटेड एडिशन को खरीदे और अपनी खुशियों को और अपने सफ़र को और भी खास बनाएं.

 

 

 

 

 

 

 

4 thoughts on “Toyota Hyryder Festive Edition हुआ लॉंच: ये 13 ॲक्सेसरीज मिलेंगी बिलकुल फ्री.”

  1. As a dedicated Mahadev Book user, I can personally vouch for their unbeatable odds and seamless, user-friendly interface. Betting on cricket and football through the Mahadev Book ID has been a fantastic experience—smooth, secure, and incredibly rewarding! The support team is top-notch, always ready to assist, and winning with Winbuzz has never been easier. Highly recommend Mahadev Book today for a superior betting experience!
    Visit the website: https://mahadevbook.solutions/

    Reply

Leave a Comment